नई दिल्ली, मई 2 -- Rashid Khan Catch: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में राशिद खान का गजब कारनामा कर दिया। आईपीएल 2025 के इस मैच में राशिद खान का यह जबर्दस्त कैच देख सभी हैरान रह गए। यहां कि आउट होने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कुछ पलों के लिए इस पर यकीन नहीं कर पाए। कमेंटेटर्स ने तो इसे इस आईपीएल का बेस्ट कैच बता डाला। यह वाकया हुआ सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में। ट्रैविस हेड ने गेंद को बाउंड्री की तरफ उड़ाकर मारा। लेकिन बीच में आ गए राशिद खान और उन्होंने जिस तरह से यह कैच पकड़ा, उसे देखकर सभी ने दांतों तले अंगुली दबा ली। पांचवें ओवर का मामलाहैदराबाद की पारी के पांचवां ओवर फेंक रहे थे प्रसिद्ध कृष्णा। सामने बल्लेबाज थे बाएं हाथ के ट्रैविस हेड। इससे ठीक पहले की गेंद पर ट्रैविस हेड ने चौका मारा था। अगली गेंद पर ब...