नई दिल्ली, अगस्त 27 -- महान गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को बतौर क्रिकेटर आईपीएल से भी संन्यास ले लिया। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अश्विन का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है। अगर 2017 को छोड़ दें तो वह 2009 से 2025 तक आईपीएल के हर सीजन में खेले। इस दौरान बतौर बल्लेबाज उनका नाम एक ऐसे रिकॉर्ड से जुड़ गया जो इस लीग में उससे पहले नहीं हुआ था। अश्विन आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जो टैक्टिकली रिटायर्ड आउट हुए थे। तब इसे लेकर बहस छिड़ी थी कि क्या ऐसा करना खेल की नैतिकता या खेल भावना के लिहाज से सही है। 10 अप्रैल 2022 को मुंबई के वानखेड़े मैदान में राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स का मैच था। अश्विन तब आरआर से खेलते थे। राजस्थान ने पहले बैटिंग की। 10वें ओवर...