अररिया, दिसम्बर 9 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स सीज़न 01 के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित मेगा क्रिकेट ऑक्शन रविवार को तेरापंथ भवन में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। पूरे बिहार से लगभग 120 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से छह फ्रैंचाइज- भागलपुर रेडिएंटस, दरभंगा दबंग, किशनगंज थंडर, कटिहार टाइटन्स, फैंटास्टिक फोर्ब्स और मुजफ्फरपुर लीजेंड्स ने अपनी टीमों के लिए 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस आकर्षक ऑक्शन में फारबिसगंज के खिलाड़ियों की सर्वाधिक मांग रही। मुकुल दुगड़ और नवीन नौलखा पर रिकॉर्ड 48-48 लाख पॉइंट्स की बोली लगी, इससे खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्कृति शाखा की सदस्याओं ने सभी अतिथियों क...