लखनऊ, मार्च 30 -- इकाना स्टेडियम में एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को देखने जा रहे हैं तो अपने साथ पॉवर बैंक और बोतल न ले जाये। जेसीपी बबलू कुमार ने मुकाबले के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। इनमें दर्शक अपने साथ सिक्के, बैग, झोले, डंडा, गुटखा, तम्बाकू उत्पादन, दूरबीन और कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर, कामता या अर्जुन गंज की ओर से आने वाले वाहन अहमा मऊ चौराहे से एचसीएल होकर आएंगे। वाटर टैंक तिराहे से होकर स्टेडियम की ओर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निःशुल्क है। साथ ही पार्किग स्थल से स्टेडियम आने-जाने के लिए निःशुल्क ई रिक्शा भी उपलब्ध रहेंगे। मैच के दिन मेट्रो ट्रेन का संचालन देर रात तक किया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर व पॉलिटेक्न...