महाराजगंज, अक्टूबर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला महिला अस्पताल के चतुर्थ तल पर इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री (आईपीएचएल) लैब निर्माण कार्य तेज हो गया है। इस लैब में मरीजों की करीब 120 से अधिक तरह की जांच हो सकेंगी। इसके लिए लैब टेक्नीशियन, माइक्रोबॉयलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट की तैनाती होगी। लैब बनने से जांच के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। लैब निर्माण कार्य पूरा होते ही जिला अस्पताल की पैथॉलोजी मर्ज हो जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के सरकारी अस्तालों में कैंसर सहित कई बीमारियों की जांच की सुविधा नही है। ऐसे मरीजों को प्राइवेट हास्पिटल या गैर जनपद जाकर जांच कराना पड़ रहा है। इससे त्वरित इलाज नही मिलने के साथ ही आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन ने जिला महिला अस्पताल में आईपीएचएल लैब ...