लखनऊ, नवम्बर 25 -- 21वीं बीबीडी क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में आईपीआरके, ब्लेज विलो, आलम नगर, एसएआर, फॉरेंसिस, क्रिकेट प्रमोशन, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स, आर्याव्रत क्रिकेट, अरमान अकादमी, स्टैंडर्ड क्लब, संदीप अकादमी, ग्लोबल स्टर्स ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे। रौनक का तूफानी शतक जैपुरिया बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में आईपीआरके क्रिकेट क्लब ने क्रिएटिव क्रिकेट क्लब को 126 रनों के अंतर से हराया। आईपीआरके के 308 रनों के जवाब में क्रिएटिव क्रिकेट क्लब की टीम नौ विकेट पर 182 रन ही बना सकी। विजयी टीम से रौनक सिंह ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में आठ चौके और आठ छक्के की बदौलत 101 रन बनाये। ------- आकाश ने लगाया तूफानी शतक ब्लेज विलो गोसाईगंज मैदान पर खेले गए मैच में ब्लेज विलो क्रिकेट अकादमी ने अवध क्रिकेट अकादमी क...