रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि दुर्गोत्सव के पावन अवसर पर शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। टीम 'आईना 25 सितम्बर को होटल शिवम् इन्न में एक भव्य लाइफ़ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का आकर्षक संगम देखने को मिलेगा। प्रदर्शनी में आगंतुकों के लिए मॉडर्न आर्टिफ़िशियल ज्वैलरी, बच्चों, युवतियों के लिए स्टाइलिश परिधान, कॉस्मेटिक्स, ट्रेंडी फुटवियर, इंडियन व वेस्टर्न वियर, दीपावली से जुड़े सजावटी सामान और गिफ्ट आइटम जैसी अनेक उपयोगी व आकर्षक चीजें उपलब्ध रहेंगी। प्रदर्शनी की संचालिका नीलम मोदी ने बताया कि रामगढ़ में यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों का उत्साह और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। टीम आईना की सक्रिय सदस्य अन...