औरंगाबाद, अगस्त 31 -- गोह प्रखंड के मिडिल स्कूल बक्सर में रविवार को आईना काव्य संग्रह का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। यह डॉ. कृष्ण प्रकाश सुधारक द्वारा लिखी गई है। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आईना काव्य संग्रह जीवन के जन्म से मृत्यु तक के अनुभवों और लम्हों को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है, जो पाठकों के लिए प्रेरणादायी है। अन्य वक्ताओं ने भी पुस्तक को सरल, रोचक और जीवन के यथार्थ का सटीक चित्रण करने वाला बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामनंदन विश्वकर्मा ने की, जबकि संचालन साहित्यकार शंभु शरण सत्यार्थी ने किया। साहित्यकार सह शिक्षक डॉ. रविनंदन, विचारक राजेश कुमार, समुंदर सिंह, गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम, महावीर बिंद, रामजी प्रसाद, श्यामनारायण यादव, धनश्...