लखनऊ, जनवरी 20 -- नोट : एएम ग्रीन समूह के साथ एक गीगावाट क्षमता के कंप्यूट डाटा सेंटर की स्थापना के लिए हुए एमओयू की खबर के साथ पैकेज करें। -------- - लखनऊ में स्वीडन की प्रोमोटेक कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्रस्तावित - टीडब्ल्यूआई समूह यूपी में देश का पहला हाइब्रिड ईवी मोटरसाइकिल संयंत्र लगाएगा - दावोस में एआई, सोलर, ईवी व रक्षा क्षेत्रों में निवेश को विस्तार पर सहमति लखनऊ, विशेष संवाददाता विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन यूपी ने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छ ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व उन्नत विनिर्माण क्षेत्रों में बड़े निवेश प्रस्तावों व दीर्घकालिक साझेदारियों को मजबूत किया। आईनाक्स जीएफएल समूह ने यूपी में दो गीगावाट सौर ऊर्जा परियोजना तथा तीन गीगावाट सौर माड्यूल निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए एमओयू किय...