अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिजौली ब्लाक के दत्ताचोली बुजुर्ग पंचायत सचिव की आईडी हैककर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में बुधवार को दिनभर जांच पड़ताल चलती रही। हैकरों ने बड़ी संख्या में जन्म प्रमाण पत्र जारी किए हैं। जांच में सामने आया है कि 1954 की पैदाइश वालों के जन्म प्रमाण पत्र अगस्त 2025 में जारी कर दिए गए। यूपी के बस्ती जिले में सर्वाधिक 50 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में जन्म प्रमाणपत्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 20 से अधिक जिलों के लोगों के नाम जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हें। इनमें सबसे अधिक संख्या 50 प्रमाण पत्रों की संख्या बस्ती जिले की है। आजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर, संत कंवीर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, राय बरेली, गाजियाबाद, बलिया, लखनऊ जिला भी श...