मुंगेर, जुलाई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पुलिस मुख्यालय के सुरक्षा एडीजी अमृत राज के निर्देश पर मुंगेर रेंज अंतर्गत पड़ने वाले सभी जिला की पुलिस और रेल पुलिस के पुलिस पदाधिकारियों को आईडी बम सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा जिला पुलिस के अलावा रेल पुलिस के 40 पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बम निरोधक दस्ता बीसैफ-9 के प्रशिक्षकों द्वारा मेटल डिटेक्टर से आईडी बम की खोज करने और सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने का प्रशिक्षण दिया। ताकि बम निष्क्रिय करने के दौरान जान माल की क्षति को रोका जा सके। प्रशिक्षकों द्वारा आईडी बम का मॉक ड्रील कराकर भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारियों की परीक्षा के पश्चात एसपी द्व...