अमरोहा, सितम्बर 3 -- ब्लाक क्षेत्र की सभी महिला मेट ने बुधवार को ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन कर आईडी-पासवर्ड दिलवाने की मांग की। चेतावनी दी कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह उच्चाधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराएंगी। ब्लाक क्षेत्र के गांवों में तैनात महिला मेट नगर स्थित ब्लाक कार्यालय पर जमा हुईं और मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के बाद ब्लाक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कहा कि उनके पास आईडी-पासवर्ड नहीं है। कई बार कहने के बाद भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा, जिसके चलते उपस्थिति नहीं लगा पाती हैं। पिछले मस्ट रोल भी फीड नहीं हो पा रहे हैं। महिला मेट का पिछला भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। चेतावनी दी कि जल्द आईडी-पासवर्ड नहीं दिए गए तो वह जिले के उच्चाधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराएंगी। इस दौरान प्रीति, स...