बगहा, दिसम्बर 15 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि । भारत सरकार के एग्री स्टेक परियोजना अंतर्गत जिले के 3 लाख किसानों का अब फार्मर आईडी बनेगा। जिसमें किसानों को उनकी जमीन, उनके द्वारा की जाने वाली फसल की खेती, उस फसल में उपयोग किए जाने वाले फर्टिलाइजर की मात्रा समेत अन्य कृषि संबंधी जानकारी ऑनलाइन दर्ज रहेगी। भारत सरकार ने पश्चिम चंपारण जिले के 18 अंचलों के सभी राजस्व गांवो का चयन कर शिविर लगाकर किसानों का फार्मर आईडी बनाने का निर्देश दिया है। इसमें बिहार भूमि के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के किसानों का ऑनलाइन डाटा तैयार किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने बताया कि फार्मर आईडी से वास्तविक किसानों को उनके जमीन और फसल की जानकारी ऑनलाइन दर्ज होगी। किसानों को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लेने में सहूलियत होगी। फसल बिक...