गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जारी योजनाओं और वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा के लिए शुक्रवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीसी ने लिंगानुपात में सुधार के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। बिना आरसीएच आईडी के अस्पताल या अल्ट्रासाउंड केंद्र द्वारा अल्ट्रासाउंड किए जाने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। यदि किसी मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट अवैध रूप से बेची जा रही हो, तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। ऐसे मेडिकल स्टोर पर भी नियमान...