मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एकीकृत वितरण केंद्र (आईडीसी) प्रणाली से नाराज डाकियों ने शुक्रवार को प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनका नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, पोस्टमैन एवं एमटीएस, मुजफ्फरपुर प्रमंडल के सर्किल सेक्रेटरी अजय कुमार ने इसके बाद 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रवर डाक अधीक्षक को सौंपा। प्रदर्शन शाम में चार से शुरू होकर छह बजे तक चला। अजय ने बताया कि यह प्रदर्शन केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हुआ। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन होगा। कहा कि केंद्र सरकार ने डाकियों को परेशान करने के लिए इस प्रणाली को लाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...