रामगढ़, अगस्त 20 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आईडीबीआई बैंक रामगढ़ शाखा ने सीएसआर के तहत सोमवार को शहर के चार विद्यालयों में समारोह का आयोजन किया। इस दौरान छावनी परिषद मध्य विद्यालय रामगढ़ कैंट, छावनी कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वाटर कूलर, अलमीरा और पंखा का वितरण किया गया। जबकि, राजकीय मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय में सेनेटरी पैड मशीन प्रदान किया गया। मौके पर शाखा प्रमुख प्रणव शंकर शुक्ला ने कहा कि सामाजिक कार्य में हमारा बैंक हमेशा से अग्रणी रहा है। बैंक हमेशा सीएसआर के तहत सामाजिक काम करती आ रही है। इससे चारों विद्यालय के विद्यार्थियों को इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सीएसआर के तहत सामाजिक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को बैंक की गतिविधियों के बारें में पूरी जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने बैंक ...