पटना, अगस्त 11 -- आईडीबीआई बैंक के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया आईडीबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईआईडीबीआईओए) ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। इसमें बिहार एवं झारखंड के कर्मचारियों ने भाग लिया। आईडीबीआई बैंक की फ्रेजर रोड शाखा के सामने सुबह हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने बैंक के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। प्रदर्शन में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) के अध्यक्ष आलम और महासचिव डॉ.कुमार अरविंद, एआईआईडीबीआईओए की पटना अंचल के अध्यक्ष अंशु कुमार, सचिव रौशन कुमार सिंह और संयुक्त सचिव ज्ञान प्रकाश ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। मौके पर ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव नदीम अख्तर और इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव विवेक नारायण भी मौजूद रहे। प्रदर्श...