आदित्यपुर, अगस्त 10 -- गम्हरिया। हर घर तिरंगा के तहत 2 से 15 अगस्त तक इंडो डेनिस टूल रूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति और सम्मान के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराने तथा एकता व गर्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ली गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुमित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय घ्वज के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने लोगों से तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने तथा सर्टिफिकेट प्राप्त कर इस जन आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की। कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...