आदित्यपुर, नवम्बर 17 -- ग़म्हरिया।भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरकार ने जन जातीय गौरव वर्ष की शुरुआत की है जो आदिवासी गौरव, पहचान और उन्नति का एक वर्ष भर चलने वाला उत्सव है। आईडीटीआर में जन जातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनिंग हेड राम बाबू वर्मा ने जगह बातें कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रसिद्ध आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णया लिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनजातीय समुदायों की आवाज़, योगदान और लक्ष्यों को न केवल स्वीकार किया जाए बल्कि विकास की बातचीत में भी उन्हें शामिल किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम के को-आडिनेटर बहादूर हांसदा ने कहा कि इस कार्यक्रम का ...