बरेली, दिसम्बर 22 -- इंडियन डेंटल एसोसिएशन कैंट की वार्षिक आम सभा रविवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई। इस दौरान पुरानी टीम ने अपना कार्यकाल पूर्ण कर नई टीम को कार्यभार सौंपा। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. अनूप आर्य ने बताया कि सचिव डॉ. श्वेतांबरी शर्मा ने पिछले वर्ष में किए गए सामाजिक कार्यों और वैज्ञानिक गोष्ठियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. शिवांगी शर्मा ने नए अध्यक्ष डॉ. रुचिर कुमार सिंह को वर्ष 2026 के लिए कार्यभार सौंपा। डॉ. दिनेश राय, डॉ. इला अरोरा, डॉ. प्रेरणा अग्रवाल को स्टेट रिप्रेजेंटेटिव चुना गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. रुचिर ने अपनी प्राथमिकताएं साझा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में डेंटल कैंप और जागरूकता शिविरों के माध्यम से सामाजिक कार्यों को गति दी जाएगी। समारोह में डॉ. हिमांशु शर्मा को अध्...