आगरा, दिसम्बर 3 -- इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) आगरा शाखा के चुनाव में डॉ. मनोज यादव को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। यूथ हॉस्टल में निर्वाचन के दौरान उनके खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा, जबकि डा.योगेश शर्मा अब अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। अन्य परिणामों के मुताबिक 2025-26 की कार्यकारिणी में डॉ.एनएस लोधी सचिव, डॉ. जमीर बेग व डॉ.सुनील बघेल उपाध्यक्ष, डॉ.कुशल सिंह कोषाध्यक्ष, डॉ. एसके गोयल सह कोषाध्यक्ष, डॉ.अभय कुमार संयुक्त सचिव, डॉ.मोहित गुप्ता सह सचिव चुने गए। इनके अलावा सीडीई प्रतिनिधि डॉ.प्रशांत गुप्ता, सीडीएस प्रतिनिधि डॉ.राघवेंद्र दुबे, सांस्कृतिक प्रभारी डॉ.अर्पिता जग्गू, मीडिया इंचार्ज डॉ.हरेंद्र पाल सिंह, संपादक डॉ.मेघा यादव, खेल प्रभारी डॉ.श्वेता सैनी निर्वाचित हुए हैं। एग्जीक्यूटिव सदस्य डॉ.सौरभ पुंढीर, डॉ.एसपी ...