जामताड़ा, जुलाई 31 -- आईडीए का प्रशिक्षण सेविका एवं सहियाएं हुई प्रशिक्षित कुंडहित, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन के मद्देनजर होने वाले आईडीए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सेविकाओ और सहियाओ का प्रशिक्षण बुधवार को महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल में हुआ। मौके पर बतौर प्रशिक्षक भीबीडी सुपरवाइजेर अहमद रजा परवेज ने बताया कि आईडीए प्रोग्राम में डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं इवरमेक्टिन के रूप में तीन प्रकार का दवाओ का डोज खिलाया जाएगा। कहा कि डीईसी एवं अल्बेंडाजोल 1 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को नहीं खिलाना है। 1 से 2 वर्ष उम्र वाले बच्चे को एल्बेंडाजोल की दवा आधी गोली पानी के साथ मिला कर खिलाना है और डीईसी दवा नहीं देना है ।वही 2 से 5 वर्ष उम्र वाले बच्चों को एक- एक गोली डीईसी एवं एल्बेंडाजोल खिलाना है ,6 से 14 वर्ष उम्र वाले बच्चे को एक एक गोली एल्बेंडा...