जामताड़ा, अगस्त 8 -- आईडीए कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशिक्षण आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक जिला में संचालित होने वाले आईडीए कार्यक्रम की सफलता को लेकर जामताड़ा ब्लॉक में तैयारी की जा रही है। बीते 1 अगस्त से सहिया, सहिया साथी एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने टीम के सभी सदस्यों को अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में डोर टू डोर जाकर आईडीए के रजिस्टर में सभी लोगों का नाम उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ लिखने का निर्देश दिया। कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे कि 10 अगस्त को दवा खिलाने के पहले सभी टीम के सदस्य का सर्वे रजिस्टर में सर्वे का काम पूरा हो जाना चाहिए। ताकि हमें लाभुकों को दवा खिलाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़...