वाराणसी, दिसम्बर 25 -- डॉ. अभिषेक अध्यक्ष, डॉ. अमर अनुपम बनें सचिव फोटो : डेंटल के नाम से कैप्शन : लहुराबीर स्थित आईएमए परिसर में बुधवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद चयनित पदाधिकारी टैग- वाराणसी, कार्यालय संवादददाता। लहुराबीर स्थित आईएमए परिसर में बुधवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की आम सभा और शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें संगठन के विभिन्न पदों पर चुनाव कराए गए तथा संगठनात्मक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद आईडीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अभिषेक मिश्रा और सचिव डॉ. अमर अनुपम ने पदभार ग्रहण किया। नव निर्वाचित कमेटी में अध्यक्ष (2025-26) डॉ. अभिषेक मिश्रा, प्रेसिडेंट इलेक्ट (2026-27) डॉ. राजीव सिंह, सचिव डॉ. अमर अनुपम, उपाध्यक्ष हिना मेहरा और अमित सिंह होंगे। कोषाध्यक्ष डॉ. अर्चना स...