बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। महिला अस्पताल के सामने संचालित हो रहे आईडियल हॉस्पिटल का डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। टीम को देखते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 'हिन्दुस्तान के बोले बस्ती अभियान के तहत गैर-पंजीकृत अस्पतालों में व्याप्त कमियों को लेकर प्रमुख से खबर प्रकाशित की गई थी। डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने खबर को संज्ञान लेते हुए शहर में संचालित हो रहे अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ की टीम ने अस्पताल व्यवस्थाओं को खंगाला शुरू किया। इस दौरान अस्पताल की कमियां परत-दर-परत उजागार होती चली गईं। टीम ने अस्पताल प्रशासन ने पर्सन इंचार्ज सहित के बारे में जवाब-तलब किया। इस दौरान वह मौजूद नहीं मिली। अस्पताल में निरीक्षण की खबर मिलते ही आनन-फानन में चिकित्सक पहुंच...