मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वसं। डाकघर में लगे नये सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 में शुक्रवार को फिर से कुछ देर के लिए तकनीकी परेशानी आ गई। इस कारण करीब आधा घंटा के लिए सामान्य उपभोक्ताओं से जुड़ा कामकाम प्रभावित हुआ। बचत खातों से राशि जमा करने और निकासी में परेशानी हुई। वहीं डाक पत्रों की बुकिंग भी दोपहर में बंद करनी पड़ी। हालांकि लंच समय के बाद खराबी को सुलझा लेने के बाद एक बार फिर से काम शुरू हो गया। प्रवर डाकपाल सरिता कुमारी ने बताया कि तकनीकी खराबी आने से ग्राहकों को विशेष परेशानी नहीं उठानी पड़ी, क्योंकि उस समय लंच ब्रेक होने ही वाला था। जबकि खराबी को लंच ब्रेक के दौरान ही ठीक कर लिया गया। यह खराबी बंगलुरू स्थित विभाग के मुख्य सर्वर के कारण आई थी। इस खराबी के कारण डाकपत्रों को बुकिंग करने में काउंटर क्लर्कों को परेशानी हो रही थी। सर्वर...