लखनऊ, फरवरी 27 -- - शासनादेश जारी, 60 दिन में देनी होगी रिपोर्ट लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार लखनऊ में आईटी सिटी आवासीय योजना लाने के लिए किसानों से जमीन लेने से पहले इसका क्या असर होगा, इसका पता लगाएगी। इसके लिए 60 दिनों में सामाजिक समाघात यानी पड़ने वाले सोशल इंपैक्ट की जानकारी एकत्र की जाएगी। प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण सुल्तानपुर रोड पर आईटी सिटी आवासीय योजना लाना चाहता है। इसके लिए 1696.7780 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहनलागंज तहसील की सोनई, कंजेहरा, सिकंदरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, बक्कास, खुजोली, भटवारा, मोहरीखुर्द व रकीबाबाद गांवों की भूमि लेना चाहता है। इसमें करीब 2480 गाटा बताए जाते हैं। शासनादेश में कहा ग...