नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- शेयर मार्केट भले ही शुरुआती बढ़त गंवा दिया है, लेकिन आईटी स्टॉक्स न केवल मोर्चा संभाले हैं बल्कि बड़ा उछाल भी दर्ज कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है। सभी के सभी 10 शेयर अपना दम दिखा रहे हैं। यह इंडेक्स करीब साढ़े चार प्रतिशत ऊपर 35422 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें शामिल एचसीएल टेकनोलॉजीज में 7.70 पर्सेंट की बंपर तेजी है। इसके बादद कोफोर्ज है, जिसमें 6 पर्सेंट की उछाल है। बता दें आज सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथा खुले। सेंसेक्स 80000 के पार खुलने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में यह नीचे आ गया। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनेंशयल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स लाल निशान पर थे। जबकि, निफ्टी रियल्टी, हेल्थकेयर, फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स हरे ...