लखनऊ, जून 25 -- एलडीए वीसी ने आईटी सिटी का किया निरीक्षण सेक्टर डेवलपमेंट के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की आईटी सिटी व वेलनेस सिटी योजना के लिए लैंड पूलिंग के माध्यम से भूमि देने वाले किसान मालामाल होंगे। योजना लांच होने पर भू-स्वामियों को उनकी कुल भूमि का 25 प्रतिशत विकसित आवासीय एरिया अथवा 50 प्रतिशत अविकसित एरिया स्थल पर ही मिलेगा। जोकि, वर्तमान में दी जा रही मुआवजे की धनराशि से 10 गुना तक अधिक लाभकारी होगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को सुलतानपुर रोड पर प्रस्तावित आईटी योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर डेवलपमेंट के कार्य में तेजी लाने व भू-स्वामियों को लैंड पूलिंग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिये। सुलतानपुर रोड व किसान पथ के मध्य लगभग 2,...