नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने Zoho को यूज करना शुरू कर दिया है। जोहो एक ऑफिस प्रोडक्टिविटी ऐप्लिकेशन है। इसके जरिए यूजर डॉक्युमेंट्स, स्प्रेडशीट्स और प्रेजेंटेशन्स को मैनेज कर सकते हैं। वैष्णव ने एक्स अकाउंट से पोस्ट करके यह जानकारी दी। उन्होंने यूजर्स से विदेशी ऑप्शन्स की बजाय घरेलू प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को चुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी पहल को अपनाने की भी अपील की। वैष्णव ने लिखा, 'मैं जोहो पर मूव कर रहा हूं - डॉक्युमेंट्स, स्प्रेडशीट्स और प्रेजेंटेशन्स के लिए हमारा अपना स्वदेशी प्लेटफॉर्म। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्वदेशी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को अपनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी की पहल में शामिल हों।' I am moving to Zoho - our own Swadeshi platform for documents, spreadsheets &...