बांका, जून 21 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भगवान चौधरी और उपाध्यक्ष निरंजन सिंह ने की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व चन्द्रमोहन पाण्डेय, बीडीओ अजेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह, बीईओ सुरेश ठाकुर, एम ओ संदीप वर्णवाल के अलावा स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक सुरक्षा कोषांग तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रखंड में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बीस सूत्री पदाधिकारियों ने योजनाओं के सही समय पर क्रियान्वयन और जनहित में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। हालांकि बैठक में वन एवं पर्यावरण, बैंक और बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी की अनुपस्...