हाजीपुर, जुलाई 21 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड में बाढ़ की तैयारी को लेकर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में रविवार को प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन सभागार में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश मौजूद रहे। बैठक में बाढ़ को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौजूद जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अभिलंब नाव, पॉलीथिन शीट पशु चारा, दवा अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। लोगों ने कहा कि बाद ग्रस्त इलाकों में अभिलंब जरूरत के हिसाब से छोटी और बड़ी नाव, पॉलीथिन शीट एवं अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराया जाए। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने पूर्व के नाव की बकाया राशि उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि अंचल के अ...