दरभंगा, दिसम्बर 23 -- लहेरियासराय, लहेरियासराय के रामनगर में 10 करोड़ की लागत से बना आईटी पार्क वर्ष 2025 में चालू हो गया। इसका लोकार्पण मोतिहारी से पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया। स्थानीय स्तर पर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। दरभंगा में आईटी पार्क के शुरू होने से जिले में तकनीकी क्रांति आने की बात जानकार कह रहे हैं। बता दें कि इसमें विभिन्न कंपनियों के 150 लोग एक साथ तकनीकी रूप से काम कर सकेंगे। इसमें फिलहाल नौ विधाओं को शुरू किया गया है। अभी तक डेढ़ दर्जन निजी कम्पनियों ने इसमें अपना निबंधन कराया है। इसके शुरू होने से खासकर युवाओं को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि रामनगर में आईटी पार्क शुरू होने से यहां के बच्चों को संसाधन और समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि देश...