गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी के सेक्टर-37 स्थित द मिलेनिया सोसाइटी में रविवार को हाई-प्रोफाइल एमएनसी में कार्यरत इंजीनियर अजय कुमार और पत्नी स्वीटी शर्मा के बीच हुए झगड़े में हाथापाई भी हुई थी। इसके बाद गुस्साएं अजय ने पत्नी का चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसके शव के पास ही फ्लैट के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम करने के वाले डॉ.दीपक माथुर ने बताया कि स्वीटी की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके हाथ और पैर पर कई जगह चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि हाथापाई के दौरान ही शरीर पर ऐसे निशान बनते है। उन्होंने बताया कि अजय की मौत आत्महत्या करने से ही हुई है। वहीं मंगलवार को स्वीटी के भाई आकाश शर्मा की शिक...