लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ। इसाबेला थोबर्न (आईटी) कॉलेज में स्नातक के पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट सूची जारी करने की तिथि तय कर दी गई है। इसी तरह परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में भी अब 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। प्राचार्या डॉ. नीरजा मसीह ने पत्र जारी कर दिया है। विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्राचार्या डॉ. नीरजा मसीह का कहना है कि बीकॉम, बीए, बीएससी बायो व मैथ्स, बीएचएससी पाठ्यक्रम के लिए अंतिम मेरिट सूची आठ जुलाई को शाम पांच बजे जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को वेबसाइट देखनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। फीस जमा करने के बाद छात्राओं को जरूरी डॉक्यूमेंट्स कॉलेज में जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...