लखनऊ, जून 12 -- इसाबेला थोबर्न (आईटी) कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां तय कर दी गई हैं। इस संबंध में कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना भी जारी कर दी गई है। इसी तरह परास्नातक पाठ्यक्रमों के फॉर्म जमा करने की भी अंतिम तिथि निर्धारित हुई है। प्राचार्या डॉ. राजेश्वरी मिश्रा का कहना है कि दो जुलाई को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बीकॉम और दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक बीएससी व बीएचएसी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह तीन जुलाई को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बीए के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं कॉलेज में गुरुवार से परास्नातक पाठ्यक्रमों के फॉर्म भी जमा होने शुरू हो गए हैं। प्राचार्या के मुताबिक, प्रशासनिक खंड के कमरा संख्या दो में फॉर्म जम...