लखनऊ, जून 17 -- इसाबेला थोबर्न कॉलेज (प्रोफेशनल स्टडीज) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। एकेटीयू से संबद्ध कॉलेज में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट पाठ्यक्रम संचालित हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग 2025 और सीधे आवेदन कर दाखिला पा सकते हैं। इस संबंध में कार्यवाहक प्राचार्य और अधिष्ठाता ने निर्देश जारी किए हैं। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपिका डी. का कहना है कि कॉलेज मैथ्स और बायोलॉजी बैकग्राउंड की छात्राओं के लिए बीटेक में कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा साइंसेज और बायो-इन्फॉर्मेटिक्स में स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इसके अलावा मैनेजमेंट में बीबीए और एमबीए पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जेईई मेन्स, सीयूईटी यूजी या सीयूईटी पीजी जै...