मेरठ, अक्टूबर 29 -- सुभारती विवि में मंगलवार को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सरदार पटेल लॉ कॉलेज में साइबर अनुपालन और विधिक अभ्यास विषय पर चर्चा हुई। जबकि सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर के ऑप्टोमेट्री विभाग ने ऑप्टोमेट्री छात्रों की शैक्षणिक गतिविधि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के लिए सिल्वर लाइन लैबोरेट्रीज दिल्ली के साथ एमओयू साइन किए। लॉ कॉलेज में निदेशक राजेश चन्द्रा और डीन डॉ.वैभव गोयल भारतीय के निर्देशन में व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता एडवोकेट शंशाक मोहन ने कहा विधि एवं प्रौद्योगिकी के समन्वय और आधुनिक लीगल प्रैक्टिस में साइबर विधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं साइबर कानून मिलकर डिजिटल दुनिया को नियंत्रित करते हैं, जिसमें ऑनलाइन गतिविधियों को विनियमित करने, साइबर अपराधों को रो...