मिर्जापुर, दिसम्बर 12 -- मिर्जापुर। आईजी आरपी सिंह ने परिक्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को तीनों जनपदों के साइबर सेल प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की। आईटी ऐक्ट के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कैंप लगाकर लोगों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करने का काम करें। कहाकि एनसीआरपी पोर्टल पर लंबित शिकायतों और गोल्डेन टाइम में फ्राड धनराशि को वापस कराएं। संदिग्ध मोबाइल नंम्बर और आईएमईआई नंम्बर को प्राथमिक सत्यापन के बाद ब्लाक कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। आईटी एक्ट की लंबित विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। नोडल अधिकारी सात दिनों के अंदर अर्दली रुम करके विवेचनाओं का निस्तारण कराएं। जिन थानों के मुकदमों का निस्तारित हो गया है, लेकिन आनलाईन अपडेट न होने के कारण अधूरा पड़ा है। ...