बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट, चोरी समेत अन्य धाराओं में वांछित आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने तहरीर देकर बताया है कि आरोपी सद्दाम निवासी गझंडा लोधवे थाना फतेहपुर जिला गया, बिहार के खिलाफ मुकदमे में न्यायालय से एनबीडब्लू जारी है और 82 सीआरपीसी का आदेश भी किया जा चुका है। इसकी कार्रवाई पूरी होने के बाद भी आरोपी फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश की अवमानना करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...