गया, मई 6 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के 300 एकड़ में फैले हरित कैंपस और संसाधनों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ के श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों ने विश्वविद्यालय का अध्ययन दौरा किया। इस दौरे ने प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे, अनुसंधान सुविधाओं और अकादमिक पेशकशों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई। कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रभात रंजन ने विभाग के मिशन और शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. नेमी चंद्र राठौर ने सीयूएसबी के पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रवेश द्वार के रूप में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के महत्व पर एक आकर्षक प्रस्तुति का समन्वय और प्रस्तुति की। अतिथियों को विश्वविद्यालय का भ्रमण करवाया गया। एडमिन ब्ल...