फरीदाबाद, जनवरी 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। चीन में बैठकर साइबर ठगों ने यहां के आईटी इंजीनियर से 3 लाख 39 रुपये ठग लिए। यह ठगी इंजीनियर के क्रेडिट कार्ड के जरिये हुई है। बिना किसी ओटीपी के यह राशि निकाली है। इस राशि से चीन में एक व्यापारी से खरीदारी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में अमेजिंग राज विलास के रहने वाले आकाश अग्रवाल ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक कंपनी में आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 6 जनवरी शाम 7:10 पर 3 लाख 39 हजार का बिना जानकारी के लेनदेन हुआ है, जबकि उसने भुगतान के लिए कोई ओटीपी शेयर नहीं किया था। यह लेनदेन चीन के शेन्जेंन स्थित एक व्यापारी के यहां हुआ है, जबकि वह भारत में ही था और कार्ड उसकी जेब में था। उसने कभ...