मुंगेर, दिसम्बर 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । वासुदेवपुर थाना की पुलिस ने आईटीसी ब्रांड के सिगरेट विल्स और गोल्ड फ्लैक का सामान जब्त करते हुए इस धंधे से जुड़े 03 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में नयागांव निवासी मो.अकबर, उसका भाई मो.तौफिक और नयागांव का ही मो. मुफीद शामिल है। नकली सिगरेट के कारोबार से ठेकेदार मो.अकबर लाखों रुपया की अवैध सम्पत्ति अर्जित किया था। पुलिस ने उसके गोदाम से लाखों रुपए के सिगरेट के रॉ मटेरियल के साथ 85 लाख 50 हजार रुपये नगद, मोबाइल और बाइक बरामद किये हैं। वेस्ट मटेरियल डिस्पोज करने वाले ठेकेदार की कारस्तानी: मो.अकबर आईटीसी का ठेकेदार था, जिसे आईटीसी के वेस्ट मटेरियल को डिस्पोज करने का ठेका मिला था। पुलिस के अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि आईटीसी का ठेकेदार मो.अकबर ही वेस्ट मटेरियल की आड़ म...