मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिला श्रम समाहर्ता कार्यालय में सैकड़ों श्रमिकों के साथ शुक्रवार को आईटीसी नेता जयराज गौतम के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधिमंडल उपस्थित हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम यूनियन से संबंधित पूर्व से चले आ रहे विवादों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें यूनियन की स्थिति, समर्थन तथा मान्यता से जुड़े विषय प्रमुख रूप से शामिल रहे। यूनियन विवाद पर चर्चा के उपरांत नए लेबर कोड (औद्योगिक संबंध संहिता, 2020) के प्रावधानों पर विचार किया गया। डीएलसी की ओर से अवगत कराया गया कि नए लेबर कोड के प्रभावी रूप से लागू होने के बाद, यदि किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान में किसी यूनियन को कुल कार्यरत श्रमिकों के 51 प्रतिशत से अधिक का समर्थन प्राप्त होता है, तो उस स्थिति में संबंधित यूनियन को प्रबंधन के साथ सामूहिक वार्ता के लिये मान्य...