हापुड़, अक्टूबर 1 -- राज्य कर विभाग के तीन सहायक आयुक्त पर शासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जिन तीन सहायक आयुक्तों पर कार्रवाई हुई हैं, वह हापुड़ जिले में तैनात रहे हैं। उन पर 21 करोड़ रुपये के आईटीसी घोटाले में शामिल होने का आरोप है। शासन स्तर से हुई इस बड़ी कार्रवाई से राज्य कर विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में हापुड़ कोतवाली में सहायक आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कराया था। यहां तैनात उपायुक्त लालचंद पर भी अनुशासनात्मक जांच के आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि 12 जुलाई को हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार की ओर से एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि दो मई 2023 को उमेरुल निशा नामक एक महिला ने गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपला स्थित एक बिल्डिंग में अपनी निशा इंटरप्राइजेज...