रांची, दिसम्बर 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। आईटीसी आईटी ओरमांझी में शनिवार को नए छात्रों के लिए 'फ्रेशर फिएस्टा 2025' का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और सचिव एसएन महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और नए छात्रों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ एन हरि बाबू ने अपने स्वागत भाषण में नए छात्रों से तकनीकी जानकारी और नए प्रयोग सीखने का आह्वान किया। इस दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हर्ष, अंकित मिश्रा, उमर, हिमांशु, मोहित, अक्षय, हैदर, स्वीटी, सलोनी, सोनाली, समरा, हरशिता, अभिषेक रंजन, अंकिता, उज्ज्वल आदि छात्र शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...