कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महाराजपुर स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 32वीं वाहिनी के ग्राउंड पर शनिवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। इसमें 32वीं वाहिनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 32वीं, 34वीं और 46वीं वाहिनी के खिलाड़ी शामिल हुए थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सेनानी गौरव प्रसाद ने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...