चम्पावत, दिसम्बर 24 -- लोहाघाट। आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी छमनियां लोहाघाट में अंतरवाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 36 वीं वाहिनी छमनियां लोहाघाट विजेता रहीं। कमांडेट संजय कुमार के दिशा निर्देशन पर प्रतियोगिता का शुभारंभ वाहनी के द्वितीय कमान अधिकारी सूबे सिंह ने किया। प्रतियोगिता में छमनियां लोहाघाट 36वी वाहिनी के 12 खिलाड़ी ,7वीं वाहिनी मिर्थी के 11,14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के 11 और 34वीं वाहिनी हल्दूचौड 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी लोहाघाट प्रथम, 34वीं वाहिनी हल्दूचौड द्वितीय,7वीं वाहिनी मिर्थी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को द्वितीय कमान अधिकारी ने सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक सेनानी जीडी अनिल कुमार, सहायक सेनानी अभियंता गौरव कुमार, सहायक सेनानी चिकित्...