देहरादून, अक्टूबर 29 -- आईटीबीपी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। आईटीबीपी अकादमी के निदेशक व आईजी जीसी उपाध्याय व उप निदेशक प्रशासन डीआईजी निशिथ चंद्र के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया। अकादमी के सहायक सेनानी ईएससी अनिल कुमार राणा ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों, समाज पर इसके नकारात्मक परिणामों, तथा दैनिक जीवन में नैतिक आचरण के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वयं से ईमानदारी की शुरुआत करे और समाज में पारदर्शिता को प्राथमिकता दे। सहायक सैनानी राणा ने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को सतर्कता शपथ दिलाई, जिसम...