कानपुर, दिसम्बर 28 -- सिपाही के पिता की छह साल पहले हादसे में हो चुकी है मौत दलेलपुरवा निवासी हरेंद्र सिंह भदौरिया की चेन्नई में थी तैनाती कानपुर दक्षिण। बिधनू के दलेलपुर गांव निवासी आईटीबीपी के जवान की चेन्नई में बीमारी के चलते मौत हो गई। रविवार शाम तिरंगे में लिपटा शव गांव पहुचने पर परिवार समेत पूरा गांव शोक में डूब गया। दलेलपुर निवासी स्व. रामबहादुर सिंह भदौरिया का 32 वर्षीय बेटा हरेंद्र सिंह भदौरिया 2016 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था। परिवार में मां विमलेश और दो बहनें सपना और रानी हैं। पिता रामबहादुर की छह वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। अविवाहित हरेंद्र वर्तमान में चेन्नई में सिपाही के पद पर तैनात था। परिजनों ने बताया कि बिहार चुनाव से वापस आने के बाद से वह बीमार चल रहा था। दो दिन पहले उसकी मौत की जानकारी मिली थी। रविवार शाम ...